गणतंत्र दिवस उपहार: अल्मोड़ा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की लहर, DM ने बनाया मास्टर प्लान

जनपद अल्मोड़ा को स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श बनाने के लिए जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने एक बड़ा निर्णय लिया है। शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में, आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से लेकर 24 फरवरी, 2026 तक पूरे जनपद में एक महीने का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जन-जागरूकता फैलाना है।

नोडल अधिकारी की नियुक्ति और जिम्मेदारी

अभियान को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक (DRDA) के.एन. तिवारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, और ग्राम पंचायतों में सघन सफाई अभियान चलाया जाए।

डिजिटल मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग

अभियान में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सफाई कार्य की फोटोग्राफी करवाई जाए और विस्तृत रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि धरातल पर सफाई का कार्य प्रभावी ढंग से हो रहा है।

अधिकारियों की जवाबदेही तय

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शहरी विकास, पंचायती राज और ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी इकाइयों में सफाई के लिए संबंधित अधिकारी सीधे तौर पर उत्तरदायी होंगे। इसमें:

  • नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी।

  • संबंधित उप जिलाधिकारी (SDM)।

  • मुख्य अधिशासी अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत)।

  • जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) और परियोजना प्रबंधक (स्वजल)।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस एक माह के भीतर कूड़ा निस्तारण और सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे इस महाभियान में जुड़कर अल्मोड़ा को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.