ऋतिक और सुजैन के रिश्ते की नई तस्वीर: 10 साल बाद भी एक-दूसरे के साथ रहते हैं करीबी

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान भले ही पिछले 10 साल से अलग हो चुके हों, लेकिन उनकी दोस्ती आज भी कायम है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ खास अवसरों और समारोहों में नजर आते हैं। हाल ही में जब सुजैन ने अपने इंटीरियर वेंचर ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ का विस्तार हैदराबाद में किया तो उनके इस लॉन्च इवेंट में ऋतिक भी शामिल हुए। सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी इस समारोह का हिस्सा थे।

लॉन्च पार्टी ऋतिक रोशन, सुजैन खान के साथ के उनके बेटे ऋदान भी थे। इवेंट के बाद अर्सलान गोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरी प्यारी सुजैन… मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि मुझे कितना गर्व है कि आपने टीसीपी हैदराबाद के साथ क्या हासिल किया है… मैंने आपको पिछले दो वर्षों में बहुत कुछ सहते हुए देखा है। आपने कड़ी मेहनत और समर्पण से काम किया… आपको सफल देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। आप एक ऐसी कलाकार हैं जिसे दुनिया अभी तक पूरी तरह से जान नहीं पाई है। यह प्रोजेक्ट आपके और गौरी खान के एक साथ आने का बेहद सकारात्मक संदेश देता है। भगवान आपका भला करे। उम्मीद है कि हम और भी प्रोजेक्ट्स देखें।”

इस पर सुजैन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अर्सलान की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, “धन्यवाद मेरी जान, आप मेरे सबसे बड़े सपोर्टर हो, मेरा दिल आपके प्यार से मजबूत है… आपके प्यार के साथ मैं और स्नेह वाली वस्तुएं बना सकती हूं।” हैदराबाद में हुए इस लॉन्च इवेंट में कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं, जिनमें गौरी खान, जोया अख्तर, शालिनी पासी और नीलम कोठारी शामिल थीं।

ऋतिक और सुजैन ने 2000 में चार साल के डेटिंग के बाद शादी की थी। उनके दो बेटे ऋहान और ऋदान रोशन हैं। हालांकि, 2014 में इस जोड़े ने अलग होने का फैसला किया, लेकिन दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों के अच्छे पालन-पोषण के लिए एक-दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं। जहां सुजैन फिलहाल अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। वहीं, ऋतिक अभिनेता सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द ही आयन मुखर्जी की स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.