मुंबई में भीषण सड़क हादसा, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को नहीं आई चोट
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कार एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह घटना उस समय हुई जब अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ बाहर से मुंबई लौट रहे थे। घर जाते समय अचानक एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सामने चल रहे एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो रिक्शा उछलकर सीधे अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले की एक गाड़ी से जा भिड़ा। इसके बाद वही गाड़ी अभिनेता की SUV से टकरा गई। कुछ ही पलों में यह हादसा एक बड़े दुर्घटनास्थल में बदल गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पूरी तरह सुरक्षित
इस भीषण हादसे के बावजूद राहत की बात यह रही कि अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना पूरी तरह सुरक्षित हैं। दोनों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई। सुरक्षा कारणों से उन्हें तुरंत वहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
ऑटो चालक घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में ऑटो रिक्शा चालक को चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक ऑटो के अंदर फंसा हुआ था और काफी दर्द में नजर आ रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह खुद को बाहर निकालने की गुहार लगा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पानी दिया और बचाव में मदद की। बाद में पुलिस और राहत टीम ने पहुंचकर उसे बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भेजा।
सुरक्षा काफिले की गाड़ी पलटी, ऑटो के उड़े परखच्चे
हादसे के बाद अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले की एक गाड़ी सड़क पर पलटी हुई नजर आई, जबकि ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में घटनास्थल का भयावह मंजर साफ देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोग हैरान और चिंतित नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस के अनुसार यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।