सत्येंद्र साहनी केस: ED के अधिकारियों ने की प्रोजेक्ट कंपनी के खातों की मुलाकात
सत्येंद्र साहनी सुसाइड केस में प्रोजेक्ट कंपनी के खातों में विभिन्न माध्यमों से संदिग्ध धनराशि के लेनदेन के दृष्टिगत ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने एसएसपी देहरादून से की मुलाकात
ट्रांजैक्शन के संबंध ली गई जानकारियां
थाना राजपुर में पजीकृत मु0अ0सं0 119/ 24 धाराः 306,420,385 भादवि बनाम अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता प्रकरण में आज दिनांक 3 जून 2024 को ईoडीo (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने एसएसपी देहरादून से मिलकर प्रकरण के संबंध में जानकारियां ली गई।
विवेचना में सत्येंद्र साहनी (मृतक)की कंपनियों में कई फर्मो द्वारा करोड़ों के ट्रांजैक्शन के संबंध में प्रकाश में आए तथ्यों की जानकारियां ईoडीo के अधिकारियों के साथ सांझा की गई।