देहरादून: बिल्डर सत्येंद्र साहनी की आत्महत्या मामले में पुलिस को अजय और अनिल गुप्ता के खिलाफ साक्ष्य मिले
देहरादून:- देहरादून के चर्चित बिल्डर सत्येंद्र साहनी उर्फ बाबा साहनी आत्महत्या कांड में आरोपी जीजा-साले अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता के खिलाफ पुलिस को लगातार साक्ष्य मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अजय गुप्ता के मोबाइल फोन से एक कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगी है।
बताया जा रहा है कि, इस ऑडियो में अजय गुप्ता बिल्डर बाबा साहनी को धमका रहा है। आत्महत्या से पहले इस धमकी की शिकायत बिल्डर बाबा साहनी ने पुलिस को लिखित रूप में भी दी थी। मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वायड कर रही है।
दूसरी और गुप्ता बंधु प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर भी आ गए हैं। ईडी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। यहां बता दें कि गुप्ता बंधुओं के धमकाने से घबराये बाबा साहनी ने बीते 24 मई को देहरादून स्थित अपनी पुत्री के फ्लैट के आठवें माले से कूद कर आत्महत्या कर ली थी।
आत्महत्या से पूर्व उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर जेब में रखा हुआ था। इसी सुसाइड नोट के आधार पर अजय गुप्ता और उनके साले अनिल गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।