दैनिक जागरण के स्टेट ब्यूरो चीफ श्री विकास धूलिया का आकस्मिक निधन

देहरादून, 2 जून 2025
उत्तराखंड के मीडिया जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक जागरण के स्टेट ब्यूरो चीफ श्री विकास धूलिया जी का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर ने पत्रकारिता जगत और पूरे समाज को शोक में डुबो दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शोक संदेश में श्री धूलिया के निधन को अत्यंत दुःखद बताया है। उन्होंने कहा कि “उनका निधन न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
॥ ॐ शांति ॥
श्री विकास धूलिया जी का योगदान पत्रकारिता के क्षेत्र में अत्यंत उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने निष्पक्ष और जनहितैषी पत्रकारिता को हमेशा प्राथमिकता दी। उनके जाने से उत्तराखंड के मीडिया जगत में जो शून्यता उत्पन्न हुई है, उसे भरना आसान नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.