राजाजी टाइगर रिजर्व में बारिश का कहर, पर्यटक घबराए, रेस्क्यू कर बचाया गया
घासीराम नदी के उफान से यातायात बाधित
सूचना मिलते ही चीला रेंज की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। डिप्टी रेंजर मेघपाल के नेतृत्व में राहुल सैनी, इदरीश खान, अरविन्द और मन्नू चौधरी ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी वाहनों और पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
15 जून को बंद होंगे पार्क के गेट
राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला, मोतीचूर, बेरिबाड़ा, रानीपुर सहित सभी पर्यटक जोन 15 जून को मानसून काल के लिए बंद किए जाएंगे। मानसून के दौरान राजाजी के जंगल में बरसाती नदियां उफान पर रहती हैं। इनमें उफान अक्टूबर तक बना रहता है। नंवबर में स्थिति सही होने पर 15 नवंबर को राजाजी के सभी पर्यटक जोन का गेट खोला जाता है। रेंज अधिकारी बीडी तिवारी ने बताया कि 15 जून को सुबह और शाम की शिफ्ट में पर्यटक राजाजी की सैर कर सकेंगे। 15 जूृन की शाम पांच बजे राजाजी पर्यटक जोन के गेट बंद कर दिए जाएंगे।