419 भारतीय और 32 विदेशी कैडेट्स ने भारतीय सेना और मित्र राष्ट्रों की सेनाओं में पद ग्रहण किया
भारतीय सेना को मिले 419 जांबाज
इनमें से 419 कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि 32 विदेशी कैडेट्स नौ मित्र राष्ट्रों की सेनाओं को मजबूत करेंगे. परेड की सलामी इस बार श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल लासांथा रोड्रिगो ने ली, जो बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हुए. परेड में परंपरा, परिश्रम और पराक्रम की अद्भुत झलक देखने को मिली.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को किया सम्मानित
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया. भारतीय सैन्य अकादमी अभी तक देश और मित्र राष्ट्रों को 66 हजार से अधिक सैन्य अफसर दे चुका है. परेड में कैडेट्स के जोश और अनुशासन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.