युवक को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप, बहन ने थाने में दी तहरीर

[ad_1]

मुस्लिम युवती ने कराया हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन

ज्योति अग्रवाल निवासी भोलानाथ गार्डन ने मामले को लेकर तहरीर दी है. ज्योति ने बताया कि उसका भाई सागर अग्रवाल को फरहीन नाम की युवती ने पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया. ज्योति के मुताबिक, फरहीन आधार कार्ड बनाने का काम करती है. इसी दौरान उसकी सागर से नजदीकियां बढ़ीं. बाद में उसने सागर पर इस्लाम कबूल कर शादी करने का दबाव बनाया.

दरगाह में किया निकाह

आरोप है कि सागर ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाकर अपना नाम सैम अली पुत्र मुन्ना तक दर्ज करा लिया. ज्योति ने बताया कि साल 2021 में काठगोदाम की एक दरगाह में निकाह कर कोर्ट मैरिज भी कर ली. जब यह जानकारी ज्योति को मिली, तो उसने उपजिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन इसके बाद खुद सागर ने अपनी बहन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और जानलेवा धमकियां भी दी.

भाई ने थाने में ही दी बहन को जान से मरने की धमकी

जानकारी के अनुसार जब ज्योति बनभूलपुरा थाने में जानकारी लेने गई, तो सागर उर्फ सैम और फरहीन ने थाने के भीतर ही उससे अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी, बाहर आकर पुराने दस्तावेज लाने पर भी उसे धमकाया गया. ज्योति ने पुलिस को सागर के पुराने और नए पहचान पत्र सौंपते हुए मांग की कि जबरन धर्म परिवर्तन, फर्जी पहचान, और जान से मारने की धमकी के मामलों में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए.

ये भी पढ़ें : प्रोफेसर पर लगा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप, लड़कियों से करता था छेड़छाड़

हिन्दू संगठनों ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले ने हिंदू संगठनों को भी सक्रिय कर दिया है. हिंदूवादी नेता विपिन पांडे ने बयान जारी कर कहा कि देवभूमि में इस तरह की गतिविधियां किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.