मौसम विभाग की चेतावनी: संभल जाएं, 16 जून को बिगड़ सकता है मौसम का मिज़ाज
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 16 जून को प्रदेश भर में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाओं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सात ही लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
देहरादून की सड़कों में हुआ जलभराव
प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीते रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान में कमी आई है. इससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है. बारिश के कारण देहरादून की सड़कों पर जलभराव हो गया. जिस वजह से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 21 जून तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.