“टिकोला गांव के पीआरडी जवान धनपाल की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में जान गई”

तेज रफ्तार कार ने ऑन ड्यूटी जवानों को मारी टक्कर

बता दें की नारसन के पास आज सुबह पीआरडी जवान धनपाल निवासी टिकोला गांव और होमगार्ड प्रदीप ड्यूटी पर तैनात थे. वह बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में गस्त कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीआरडी जवान धनपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि होमगार्ड प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल होमगार्ड का अस्पताल में चल रहा उपचार

घायल होमगार्ड को आनन-फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने होमगार्ड की हालत गंभीर देख हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने पीआरडी जवान धनपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.