उत्तरकाशी से उधम सिंह नगर तक भारी बारिश की आशंका, सतर्क रहें

उत्तराखंड के पांच जिलों में होगी जमकर बारिश

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 18 जून को प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तरकाशी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

उत्तराखंड में मानसून कब पहुंचेगा ? When will monsoon reach Uttarakhand?

मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में इसी सप्ताह मानसून के दस्तक देने की संभावना है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 23 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें 19 से 20 जून तक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंचने की संभावना है. इसके बाद उत्तराखंड में मानसून आ जाएगा. बिहार के कुछ हिस्सों तक मानसून पहुंच चुका है. 23 जून को उत्तराखंड में प्रवेश कर सकता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.