वोटर सुविधा में सुधार: अब तेज़ी से मिलेगा नया या अपडेटेड वोटर आईडी

चारधाम यात्रा में 22 जून के बाद केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग पर संशय बना हुआ है। अभी तक उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व आईआरसीटीसी ने तीसरे चरण के स्लॉट में टिकट बुकिंग की तिथि तय नहीं की है।

केदारनाथ धाम के लिए दो मई से हेली सेवा संचालित हुई। पहले स्लॉट में दो से 31 मई तक की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की गई। जबकि दूसरे स्लॉट में एक से 22 जून तक की यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग हुई।

22 जून तक हेली की बुकिंग फुल है। इससे आगे की यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग पर संशय बना हुआ है। हालांकि मानसून सीजन में हेली सेवा का संचालन कम हो जाता है। छह कंपनियों में से एक या दो कंपनियों के हेलिकॉप्टर संचालित होते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.