देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश, कई इलाकों में जल भराव
आज का मौसम कैसा रहेगा Uttarakhand Weather Today
बीते दिन यानी गुरुवार को देहरादून की बात करें तो बादल छाए रहे। साथ ही शाम को हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिली। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। हालांकि बारिश होने के कई जगहों पर जल भराव देखने को मिला। जिसके चलते दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश का दौर रहेगा जारी
आज की बात करें तो आज भी पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर बना रहेगा। लगातार बारिश की वजह से यहां तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। साथ ही अगले दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। बारिश का क्रम बना रहेगा। हालांकि रविवार तक मॉनसून आ सकता है। जिसके चलते तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।
नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी है। नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है। तो वहीं देहरादून, पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा आदि जिलों में बादल छाए रहेंगे। तो वहीं हल्की से मध्यम बारिश (Uttarakhand mein aaj ka mausam kaisa rahega) के भी आसार है। कही जगह पर गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। चार धाम और यात्रा मार्ग में भी बारिश की संभावना है।