पैन कार्ड के लिए दस्तावेजों में होगा बदलाव, जुलाई से लागू होंगे नए प्रावधान
[ad_1]
Pan Card के लिए अब ये डॉक्यूमेंट जरूरी Pan Card New Rule
खबरों की माने तो जुलाई से इनकम टैक्स पोर्टल पर पैन कार्ड के लिए नए नियमों को लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल इस महीने आप बर्थ सर्टिफिकेट या वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
खबरों की माने तो ये कदम डिजिटलीकरम अभियान और टैक्स दाखिल करने में जवाबदेही के तहत उठाया गया है। ऐसे में अगर आप एक जुलाई 2025 के बाद पैन कार्ड बनवाएंगे तो आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी होगा। बिना इसके आपका पैन कार्ड नहीं बनेगा। आधार कार्ड का इस्तेमाल वेरिफिकेशन के लिए किया जाएगा।
Pan Card को Aadhaar Card से लिंक कराने की आखिरी तारीख
तो वहीं अगर आपके पास पहले से ही दोनों पैन और आधार कार्ड है तो आपका काम खत्म नहीं हुआ है। आपको इन दोनों कार्ड को आपस में लिंक कराना होगा। बता दें कि इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय है। अगर आपने इससे पहले अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपको जुर्माना लग सकता है।
साथ ही अगले साल से पैन निष्क्रिय हो जाएगा। इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी के इरादे से दूसरों के पैन कार्ड का उपयोग का पता लगाने के बाद से दोनों कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही पैन कार्ड के इस्तेमाल फर्जी GST रजिस्ट्रेशन में भी सामने आया था।
PAN 2.0 प्रोजेक्ट
बता दें कि PAN 2.0 नाम का एक प्रोजेक्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा शुरू किया जा रहा है। ये पैन और टैन(TAN) के सिस्टम को भी बेहतर बनाएगा। इसके साथ ही टैक्सपेयर्स को भी अच्छी सर्विस मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के चलते पैन और टैन दोनों से जुड़े सारे काम आसानी से किए जा सकेंगे। जिनके पास पहले ही पैन कार्ड मौजूद है उन्हें नए नियमों को फॉलों करने की जरूरत नहीं है। उनके पैन कार्ड पहले की तरह काम करते रहेंगे। बता दें कि AN 2.0 में पुराने पैन कार्ड वेलिड रहेगा।