सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया अहम निर्णय

चारधाम के लिए होगी हेली सेवा बंद (Heli service for Chardham stopped)

22 जून से चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद हो जाएगी. प्रदेश में मानसून की दस्तक और लगातार हो रहे हेलीकॉप्टर हादसों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. 15 जून को केदारनाथ घाटी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद से अब तक कोई भी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया है. हेलीपैडों पर सन्नाटा पसरा है और टिकट कैंसिलेशन का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

5400 से ज्यादा यात्री करा चुके हैं अपना टिकट रद्द

बता दें अब तक 5400 से ज्यादा यात्री अपने टिकट रद्द करा चुके हैं, जिससे यात्रा प्रबंधन पर भी असर पड़ा है. हेली सेवाओं का संचालन 2 मई से शुरू हुआ था, और 14 जून तक केदारनाथ धाम तक 56,044 श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर से यात्रा की. लेकिन सुरक्षा कारणों और मानसूनी मौसम को देखते हुए यह सेवा स्थगित रहेगी. श्रद्धालुओं को अब पैदल, घोड़े-खच्चर या डांडी-कंडी से ही यात्रा करनी होगी.

हेलीकॉप्टर सेवा कब शुरू होगी ? When will helicopter service start for Chardham Yatra?

हेलिकॉप्टर सेवा केदारनाथ यात्रा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून की दस्तक के बीच 22 जून को सभी हेली कंपनियां लौट जाएंगी. बरसात का मौसम खत्म होने पर 15 सितंबर के बाद हेली कंपनियों का दूसरा चरण शुरू होगा. प्रशासन ने भी यात्रियों से अपील की है कि मौसम का अपडेट देखने के बाद ही यात्रा की योजना बनाएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.