मौसम विभाग ने 25 जून को भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया


उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 25 जून को हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 29 जून तक प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 27 जून तक पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि 28 और 29 जून तक बारिश तीव्रता काम हो सकती है. बता दें ख़राब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 4 घंटे के लिए यात्रियों को रोका गया है.

केदारनाथ यात्रा प्रभावित

बीती देर रात से ही हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे मुनकटिया के पास पहाड़ी से पत्थर आने से मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है. लगातार गिर रहे पठारों के कारण इस मार्ग को पूरी तरह से सुचारु किए जाने तक श्रद्धालुओं को सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.