जजरेड़ के पास भयानक हादसा: कार खाई में गिरने से 4 युवकों की मौत, 1 घायल

चकराता मार्ग अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

हादसा गुरुवार का बताया जा रहा है. चकराता मार्ग पर जजरेड़ के पास कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने खाई में उठाकर घटनास्थल पर पहुंची

.हादसे में चार युवकों की मौत, एक घायल

पुलिस ने एक घायल युवक को सकुशकल खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है हादसे में कार में बैठे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतकों और घायल युवक की पहचान

घायल युवक की पहचान मयंक चौहान (22), पुत्र चमन चौहान निवासी चकराता के रूप में हुई है. जबकि हादसे में मुकेश राणा (21) पुत्र टीकम सिंह राणा निवासी कोटी कनासर, प्रियांशु चौहान (22), पुत्र जयप्रकाश चौहान निवासी सहसपुर और दीपक सती (25) पुत्र कुलानंद सती निवासी भाऊवाला की मौत हो गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.