प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश की चेतावनी Uttarakhand Weather Today

प्रदेश में मानसून (Uttarakhand Weather) आ ही गया है। जिसके बाद से ही पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश परेशानी का कारण बन रही है। बीते दिन भी तेज बारिश का दौर देखने को मिला।

आज यानी शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम का मिजाज देखने को मिलेगा। कई पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिले के लिए तेजा बारिश का येलो अलर्ट जारी है।

प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी Uttarakhand Aaj ka Mausam

तो वहीं नैनीताल के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहां के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। कहा जा रहा है कि दो जुलाई तक तेज बारिश का दौर चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.