जाजल-फकोट मार्ग पर बड़ा हादसा, कांवड़ यात्रा में मचा कोहराम


टिहरी जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों को ले जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसा सुबह के समय हुआ

यह हादसा बुधवार सुबह का बताया जा रहा है। हादसे के वक्त ट्रक में कुल 15 कांवड़ यात्री सवार थे। अचानक ट्रक के नियंत्रण से बाहर होने के बाद वह पलट गया, जिससे मौके पर ही एक युवक की जान चली गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत नरेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज नरेंद्रनगर में जारी है।

प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई

प्रशासन और पुलिस की टीम ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी दिखाई। हादसे को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि ट्रक कैसे अनियंत्रित हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार ट्रक की रफ्तार और खराब सड़कें हादसे की वजह हो सकती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.