आस्था अब फाइटर पायलट स्ट्रीम में ट्रेनिंग लेंगी, बनेगी पहली महिला एयरक्राफ्ट कैरियर ऑपरेटर?
ndian Navy में पहली महिला फाइटर पायलट बनीं Aastha Poonia
आस्था अब फाइटर पायलट स्ट्रीम में प्रशिक्षण लेंगी। जहां अगले एक साल तक उन्हें अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों जैसे MiG-29K और Rafale-M उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक चलता है। तो वो भविष्य में एयरक्राफ्ट कैरियर से ऑपरेशन करने वाली देश की पहली महिला बन सकती हैं।
किसी भी सेना बैकग्राउंड से नहीं है नाता
सब लेफ्टिनेंट आस्था की पृष्ठभूमि खास इसलिए भी है क्योंकि उनका कोई सेना बैकग्राउंड नहीं रहा। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नेवी को चुना और यहां तक पहुंच गईं। इससे पहले नौसेना में महिलाएं हेलिकॉप्टर पायलट या एयर ऑपरेशन ऑफिसर के तौर पर जरूर थीं। लेकिन फाइटर स्ट्रीम का ये दरवाज़ा पहली बार खुला है। और आस्था ने वो पहला कदम रख दिया है।
हजारों लड़कियों के लिए बनी मिसाल
रियर एडमिरल जनक बेवली की मौजूदगी में उन्हें और लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल को ये सम्मान दिया गया। नौसेना की तरफ से ये संकेत साफ है। अब महिला अधिकारी सिर्फ बराबरी की बात नहीं करेंगी। बल्कि सबसे आगे खड़ी दिखाई देंगी।
आस्था पूनिया की ये उपलब्धि एक ओर जहां ‘नारी शक्ति’ को नई पहचान देती है। वहीं उन हज़ारों लड़कियों के लिए भी उम्मीद जगाती है जो वर्दी पहनकर देश के लिए उड़ान भरना चाहती हैं।