मौसम विभाग ने 9 जुलाई को तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 9 जुलाई को राजधानी देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
प्रदेश में 154 सड़के बंद
बीते दिनों से पर्वतीय इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी है. राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 154 सड़के बंद हैं. बाधित सड़कों को खोलने का काम जारी है. मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों पर जाने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.