मौसम विभाग का पूर्वानुमान: देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 12 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गरज -चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. जबकि राज्य के शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओर तीव्र दौर की बारिश होने के आसार हैं.
कहां कितनी हुई बारिश ?
बता दें पिछले 24 घंटे के भीतर कांडा में 51 मिमी, धारचूला में 44 मिमी, सहस्त्रधारा में 29 मिमी भीमताल में 26 मिमी, डीडीहाट में 25 मिमी, बेरीनाग में 12.5 मिमी, कनालीछीना में 12 मिमी, कर्णप्रयाग में 6 मिमी, नैनीताल में 6 मिमी, अल्मोड़ा में 5.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.