कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को किया निर्देशित

युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रेनिंग सेंटरों में अत्याधुनिक मशीन, लैब्स और स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना की जाए। सीएम ने निर्देशित किया कि युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्य सचिव की निगरानी में सभी संबंधित विभागीय सचिव समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

स्थानीय लोगों के लिए की जाए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था : CM

सीएम ने कहा ई-श्रम पोर्टल पर 100 प्रतिशत पंजीकरण किया जाए। सीएम ने अधिकारियों को सभी योग्य श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाए और वैकल्पिक विषय के रूप में स्किल एजुकेशन को जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक जिले में स्थानीय लोगों को प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, मिस्त्री जैसे कार्यों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

सीएम ने दिए दूरदराज के क्षेत्रों के लिए स्किल ऑन व्हील्स वैन शुरू करने के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को महिला श्रम भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष कौशल केंद्रों की स्थापना करने और प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों के लिए स्किल ऑन व्हील्स वैन शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने स्वयं सहायता समूहों को भी प्रशिक्षण, प्रोडक्शन व उद्यम संचालन जैसी स्किल का प्रशिक्षण दिए जाने के लिए निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.