मौसम विभाग ने 22 जुलाई के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना
IMD ने उत्तराखंड के इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौजम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 22 जुलाई को राजधानी देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
टिहरी में आज बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग की माने तो अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद टिहरी जिला प्रशासन ने सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।