हरक सिंह रावत, पत्नी दीप्ति रावत समेत पांच के खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र दाखिल किया
सहसपुर जमीन घोटाला मामले पर ED ने दाखिल किया आरोप पत्र
सहसपुर जमीन घोटाला मामले पर हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने हरक सिंह समेत पांच के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। चार्जशीट में हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत, बिरेंद्र सिंह कंडारी (हरक सिंह के करीबी), लक्ष्मी राणा (हरक सिंह रावत की करीबी) और पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट को आरोपी बनाया है।
सहसपुर जमीन घोटाला क्या है ?
ईडी की जांच में सामने आया कि साल 2017 में साजिश के तहत 70 करोड़ रुपये की 101 बीघा जमीन खरीदी गई थी। यह जमीन सहसपुर क्षेत्र में स्थित है, जिस पर बाद में दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की नींव रखी गई। ईडी पहले ही इस पूरी जमीन को अटैच कर चुकी है और ट्रस्ट के आर्थिक लेनदेन की जांच भी जारी है।
ED ने कोर्ट में पेश किए हैं अहम दस्तावेज
आरोप है कि इस जमीन को खरीदने में कालेधन का इस्तेमाल हुआ और ट्रस्ट को ढाल बनाकर संपत्ति को सफेद करने की कोशिश की गई। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने इस मामले में कई अहम दस्तावेज और बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड कोर्ट में पेश किए हैं, जो इस घोटाले की परतें खोलते हैं।