रसोई गैस से लेकर किसान सम्मान निधि तक, जनता को मिल रहा है सीधा लाभ: रेखा आर्या

कैबिनेट मंत्री ने ताकुला में की चुनावी जनसभा

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी और सीएम धामी की डबल इंजन की सरकार में आम लोगों को रसोई गैस, राशन, मकान, किसान सम्मन निधि जैसी आधारभूत सुविधाएं मिली हैं। अगर क्षेत्र की जनता जिला पंचायत चुनाव में भी इस डबल इंजन सरकार में एक और इंजन जोड़ देती है तो विकास की गति और तेज होगी।

पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के लिए मंत्री ने मांगें वोट

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा ने देशभर में विकासवादी राजनीति की नींव रखी है और भाजपा सरकारों ने चुनाव के दौरान जो वादे और नारे दिए उन्हें यथार्थ में भी बदला। मंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण को भाजपा के सबसे प्रमुख लक्ष्यों में से बताते हुए महिला मतदाताओं से पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को वोट देकर जिताने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.