राज्यपाल ने जारी किया आदेश, प्रो. लोहनी को सौंपी नई जिम्मेदारी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी (Uttarakhand open university Haldwan ) को लंबे इंतजार के बाद नया कुलपति मिल गया है।

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी को मिला नया प्रोफेसर

राजभवन की ओर से 23 जुलाई 2025 को जारी आदेश के अनुसार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से नि.) गुरमीत सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।

राज्यपाल ने किए आदेश जारी

आदेश में कहा गया है कि प्रो. लोहनी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन सालों के लिए होगा या फिर अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। आदेश में स्पष्ट किया है कि प्रो. लोहनी को विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप सभी दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.