देहरादून: सरकारी नौकरियों में आरक्षण घोटाले की परतें खुलने लगीं

 

उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानियों के आरक्षण को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने की आशंका जताई गई है। आरोप है कि कुछ लोग फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर खुद को स्वतंत्रता सेनानियों का वंशज बताकर आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं।

उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानी आरक्षण में फर्जीवाड़ा

इस मामले की शिकायत स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने की है। शिकायत में अंदेशा जताया गया है कि राज्यभर में इस तरह के कई फर्जी सर्टिफिकेट बनाए गए हैं। शिकायत को सूबे के मुख्यमंत्री धामी ने गंभीरता से लिया है।

सीएम धामी ने बैठाई SIT जांच

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की एसआईटी (SIT) से जांच कराने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मामले की गहन जांच कर पूरी सच्चाई सामने लाई जा

Leave A Reply

Your email address will not be published.