मौसम विभाग का अलर्ट: छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 28 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

31 जुलाई तक प्रदेश में बिगड़ा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 31 जुलाई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। ऐसे में लोगों से मौसम का अपडेट देखने के बाद ही पहाड़ों में सफर करने की सलाह दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.