‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम को मिल रहा अपार जनसमर्थन, लाखों पौधों का लक्ष्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में हरेला पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की मुहिम चलाई जा रही है। जहां अलग-अलग विभागों को लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं एनजीओ और समितियां भी मुख्यमंत्री की मुहिम को आगे बढ़ाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है

देहरादून के पॉम सिटी में पौधारोपण

हाल ही में पीसीआरडब्लूए (PCRDWA) के सचिव अनिल गुप्ता के नेतृत्व में पॉम सिटी में एक पेड़ मां के नाम लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाया गया। जिसमें संस्कृति सचिव सरिता नौटियाल और सदस्य लक्ष्मी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विवेक तिवारी, सहित तमाम पदाधिकारियों ने कई लोगों को एकत्रित कर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया।

सीएम धामी की इस मुहीम में जनसहभागिता जरुरी

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मुहिम से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि मानव जाति को भी आने वाले दिनों में बड़ा फायदा होगा।अध्यक्ष एसएस तोमर और सचिव अनिल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम ‘एक पेड़ मां के नाम’ में जनसहभागिता बहुत जरूरी है। जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.