मौसम विभाग का चेतावनी: देहरादून और नैनीताल समेत चार जिलों में भारी बारिश संभव
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने चार जिलों में लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 30 जुलाई को राजधानी देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त
बीते मंगलवार को सुबह से ही राजधानी देहरादून में बारिश का दौर शुरू हो गया था। जिसते चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। सड़कों पर जल भराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी तक घुस गया।