दून में दिनभर बादल, शाम को मूसलधार वर्षा से जनजीवन प्रभावित
देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र बौछारों का सिलसिला जारी है। दून में दिनभर बादल छाये रहने के बाद शाम को जोरदार वर्षा हुरई। जिससे चौक-चौराहे जलमग्न हो गए।
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है।
बुधवार को सुबह से ही दून में बादलों का डेरा रहा, हालांकि शहर में बारिश नहीं हुई। मालदेवता व सहस्रधारा क्षेत्र में मध्यम बौछारें पड़ीं। इसके बाद शाम करीब पांच बजे के बाद शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार वर्षा का दौर शुरू हो गया। करीब सवा घंटा हुई झमाझम बारिश के नदी-नाले उफान पर आ गए और शहर के चौक-चौराहे जलमग्न हो गए।
खासकर प्रिंंस चौक व गांधी रोड पर भारी मात्रा में बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा। कई जगह नालियां ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भी सड़क पर बहता रहा और पैदल चलने वालों से लेकर दुपहिया वाहन सवारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, बारिश बंद होने के बाद सड़कों से पानी निकल गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और गर्जन के साथ भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।