मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 8926 जवान तैनात
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है । मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है । प्रत्याशियो और उनके समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 15,024 कार्मिक मतगणना में जुटे हुए हैं। जबकि 8926 जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गदरपुर से सामने आने लगे रुझान
गदरपुर में मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। इस बीच 2 ग्राम पंचायत के रुझान भी सामने आ चुके हैं। बता दें विजयनगर ग्राम सभा से त्रिनाथ विश्वास ने जीत हासिल की है। वहीं बुक्सोरा ग्राम सभा से गगनदीप सिंह जीत गए हैं। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
पहले राउंड के मतगणना पूरी
चायती चुनाव की मतगणना के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। 1421 ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों की किस्मत का आज फैसला होना है। बागेश्वर ब्लॉक के पंडित बीडी पांडे परिसर कपकोट और गरुड़ ब्लॉक के विकासखंड सभागार में मतगणना की जा रही है। बागेश्वर में 24,कपकोट और गरुड़ में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना में रिजर्व समेत 118 पर्यवेक्षक और 472 मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं।