प्रत्याशियों और समर्थकों में उत्साह की लहर, काउंटिंग के प्रति विश्वास
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है । मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रत्याशियो और उनके समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 15,024 कार्मिक मतगणना में जुटे हुए हैं। जबकि 8926 जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के बेटे ने की जीत हासिल
देहरादून जिले की बास्तील ब्रीनाड सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अभिषेक सिंह ने सदस्य जिला पंचायत का चुनाव जीत लिया है। बता दें अभिषेक सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह के बेटे हैं।
जौनपुर ब्लॉक में 8 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का रिजल्ट जारी
जौनपुर ब्लॉक में 8 ग्राम पंचायतों में प्रधानों का रिजल्ट जारी हो गया है। ग्राम पंचायत मझगांव गांव से प्रधान पद पर गोपाल सिंह ने कब्ज़ा किया है। गोपाल ने 336 मतों से जीत हासिल की है। जबकि ग्राम पंचायत सेमवाल गांव में लक्ष्मी देवी 147 मतों से विजय हुई है। वहीं ग्राम पंचायत उनियाल गांव में विनीता देवी 286 मतों से विजय हुई है, ग्राम पंचायत जाडगांव से ओंकार सिंह, नवागांव ग्राम पंचायत में सुमति देवी, ग्राम पंचायत मरोड़ा में 195 मतों से सरोप सिंह ने जीत हासिल की है। ग्राम पंचायत हटवाल गांव में करिश्मा 325 मतों से जीती और ग्राम पंचायत भूत्सी से दीवान सिंह ने जीत हासिल की है।
सामने आने लगे रुझान
फतेहपुर हरबर्टपुर विकासनगर ब्लॉक से सुनील कुमार 25 मतों के साथ प्रधान पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।
विजयनगर ग्रामसभा से मीना विश्वास
बुक्सौरा ग्रामसभा से मनप्रीत कौर
श्रीरामपुर ग्रामसभा से ललिता विश्वास
आनंदखेड़ा से चंचल देवी
क्षेत्र पंचायत आनंद खेड़ा से रीना पाईक जीती
शाहपुर से प्रधान पद पर बनिता तोमर का कब्जा
विकासनगर ब्लॉक से शाहपुर, कल्याणपुर के प्रधान पद पर बनिता तोमर 250 मतों से से जीत गई है। जिसके बाद से उनके समर्थकों में ख़ुशी का माहौल है। वहीं विकासनगर ब्लॉक से पपड़ियान से प्रधान पद पर आशीष बिष्ट निर्वाचित घोषित हुए। बिष्ट ने 122 मतों से जीत हासिल की है।
गदरपुर से सामने आने लगे रुझान
गदरपुर में मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। इस बीच 2 ग्राम पंचायत के रुझान भी सामने आ चुके हैं। बता दें विजयनगर ग्राम सभा से त्रिनाथ विश्वास ने जीत हासिल की है। वहीं बुक्सोरा ग्राम सभा से गगनदीप सिंह जीत गए हैं। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
पहले राउंड के मतगणना पूरी
चायती चुनाव की मतगणना के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। 1421 ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों की किस्मत का आज फैसला होना है। बागेश्वर ब्लॉक के पंडित बीडी पांडे परिसर कपकोट और गरुड़ ब्लॉक के विकासखंड सभागार में मतगणना की जा रही है। बागेश्वर में 24,कपकोट और गरुड़ में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना में रिजर्व समेत 118 पर्यवेक्षक और 472 मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं।