उत्तराखंड में आज फिर बिगड़ा मौसम, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में आज यानी 1 अगस्त 2025 को भी मौसम बिगड़ा रहेगा। एक बार फिर से बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवर को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश की संंभावना जताई जा रही है। पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
आज भी जमकर बरसेंगे बादल Uttarakhand Weather Update
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। बीते दिन गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। तो वहीं शाम को झमाझम बारिश देखने को मिली।
देहरादून की बात करें तो कुछ जगहों पर आज सुबह से ही यहां हल्की फुहार पड़ रही है। बीते दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सुबह हल्की बारिश देखने को मिली। जिसके बाद बीच में मौसम साफ हो गया था। लेकिन शाम के समय बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली।
अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश
आने वाले दिनों की बात करें तो कुछ दिनों के लिए प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। छह अगस्त तक उत्तराखंड में तेज बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का अलर्ट(Uttarakhand Weather) जारी किया है। इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में तीव्र से अति तीव्र बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।