सीएम धामी ने गुरु गोविंद सिंह जी व साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि”

UTTARAKHAND VIEWS

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह—की महान शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का बलिदान ना केवल भारत के इतिहास में, बल्कि विश्व इतिहास में भी साहस, धर्मनिष्ठा और त्याग का एक अनूठा अध्याय है।

वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर दिए गए अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा साहिबजादों की शहादत को मान्यता देने के लिए वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा, उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों तक साहिबजादों की वीरता, शौर्य और पराक्रम की कहानियों को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहसी साहिबजादों ने अल्पायु में ही धर्म, सत्य और न्याय की रक्षा के लिए अद्भुत साहस का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका यह बलिदान नई पीढ़ी को साहस, शौर्य और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है, साथ ही हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने की शक्ति प्रदान करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.