स्वदेशी संकल्प दौड़: देहरादून के गांधी पार्क से CM धामी ने की स्टार्टअप और मेक इन इंडिया को नई गति देने की अपील।

देहरादून (12 जनवरी 2026): राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के गांधी पार्क में ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का भव्य शुभारंभ किया। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना था।

प्रमुख बिंदु: जो युवाओं को प्रेरित करेंगे

  • स्वामी विवेकानंद का मंत्र: मुख्यमंत्री ने विवेकानंद जी के कालजयी संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को दोहराते हुए कहा कि यह मंत्र भारत की नींव को मजबूत करने के लिए युवाओं का मार्गदर्शक है।

  • विकसित भारत @2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साझा करते हुए CM ने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी आज के युवाओं के कंधों पर है।

  • वोकल फॉर लोकल: स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

  • नशा मुक्त उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने, अनुशासन अपनाने और कौशल विकास (Skill Development) पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.