उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: कांग्रेस का दावा- भाजपा नेताओं ने ही दिया सरकार पर दबाव बनाने का ‘टिप्स’

देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड की राजनीति एक नए मोड़ पर आ गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के ताजा खुलासे ने भाजपा खेमे में खलबली मचा दी है। गोदियाल का दावा है कि जब जनता सड़क पर थी, तब भाजपा के भीतर भी कई नेता ‘अंतरात्मा’ की आवाज पर सीबीआई जांच के पक्ष में थे और पर्दे के पीछे से विपक्ष के संपर्क में थे।

  • पर्दे के पीछे का खेल: गणेश गोदियाल का आरोप है कि कई भाजपा नेताओं ने उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर सरकार पर दबाव बनाने की बात कही थी, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।

  • देर से जागा सिस्टम: कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने जांच की संस्तुति तब की जब जन-आक्रोश चरम पर पहुँच गया, जबकि भाजपा के अंदरूनी हलकों में इसकी मांग पहले से उठ रही थी।

  • भाजपा का पलटवार: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा करती है।

  • CBI का इंतजार: अब सबकी नजरें केंद्रीय एजेंसी की औपचारिक स्वीकृति और जांच के ‘पॉइंट्स’ पर टिकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.