ड्यूटी पर जा रही महिला को रास्ते में घेरा, तांत्रिक विद्या का डर दिखाकर लूटे 5 लाख के गहने।

राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खुद को तांत्रिक बताने वाले तीन शातिरों ने अंधविश्वास का जाल बुनकर एक महिला से करीब 5 लाख रुपये के जेवर और नकदी लूट ली। पीड़िता पूनम पंवार, प्रसिद्ध ओलंपिक खिलाड़ी सूरज पंवार की मां हैं और वन विभाग में कार्यरत हैं।

सम्मोहन और तंत्र-मंत्र का खेल

घटना उस वक्त हुई जब पूनम पंवार अपने घर से ऑफिस (ड्यूटी) के लिए निकली थीं। रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और बातों में उलझा लिया। शातिरों ने खुद को सिद्ध तांत्रिक बताते हुए चमत्कार दिखाना शुरू किया। एक आरोपी ने कागज के टुकड़े पर थूककर उसमें अचानक आग जला दी, जिसे देखकर पूनम पंवार सहम गईं और उनकी बातों में आ गईं।

“वश में कर लूटे जेवर और दी आग लगने की धमकी”

पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें सम्मोहित (Hypnotize) कर लिया था। उन्होंने तांत्रिक क्रिया का डर दिखाते हुए पूनम से उनके कान के टॉप्स, बाली, सोने की चेन और 1100 रुपये उतरवा लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उन्हें एक पेड़ का पत्ता थमाया और कहा कि “इसे चौराहे पर फेंक कर आओ, वरना तुम्हारे घर में आग लग जाएगी।” जब तक वह पत्ता फेंककर वापस आईं, तीनों आरोपी रफूचक्कर हो चुके थे।

पुलिस कार्रवाई और सूरज पंवार की मांग

ठगी का अहसास होने पर पूनम पंवार ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। इसके बाद पटेलनगर थाने में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एथलीट सूरज पंवार ने अपनी मां के साथ हुई इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए देहरादून पुलिस से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.