डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम को उत्तराखंड शासन द्वारा स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
देहरादून उत्तराखंड शासन में तैनात वरिष्ठ आईएएस अफसर डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम को प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड देने का एलान हुआ है। यह अवार्ड उन्हे 13 जुलाई को दिल्ली में दिया जाएगा।
राज्य सरकार में वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम के पास विद्युत नियोजन आवास जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं डॉक्टर सुंदरम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव भी हैं डॉक्टर सुंदरम को यह अवार्ड विभिन्न योजनाओं के माध्यम से तेजी से आर्थिक विकास और एसडीजी को फास्ट ट्रैक में लाने के अहम प्रयास के चलते दिया जा रहा है
यह अवार्ड भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने वाले लोगों, परियोजनाओं, और संस्थानों को दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इसकी स्थापना साल 2003 में हुई थी. इस पुरस्कार में डिजिटल, वित्तीय, और सामाजिक समावेश के क्षेत्र में बेहतरीन कामों को शामिल किया जाता है. स्कॉच अवॉर्ड पाने वाले लोगों में उद्योग जगत के दिग्गज, विद्वान, टेक्नोक्रेट्स, महिला नेता, और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता शामिल हैं।