डोईवाला कोतवाली विवाद पर समझौते के बाद सड़क पर जमकर हुई जूते-चप्पल की मारपीट
डोईवाला। कोतवाली में दो दिन चला हाई प्रोफाइल विवाद रविवार को चार घंटे की जिद्दोजहद के बाद समझौते पर समाप्त हो गया । वहीं समझौते के बाद कोतवाली के बाहर मुख्य मार्ग पर जमकर जूते चप्पल भी चले।
31 जुलाई को व्यापारी वैभव जिंदल से भानियावाला में मारपीट में हो गई थी। मामला महंगे मोबाइल खरीद से जुड़ा है। आरोप भाजपा नेता व उनके समर्थकों पर लगा था। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते रविवार को दोनों पक्षों को दोपहर दो बजे कोतवाली में बुलाया गया। जहां गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों की ओर से आरोपों को वापस लेते हुए व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी की मध्यस्थता के बाद समझौता हो गया।
वहीं समझौते के बाद बाहर निकले एक पक्ष पर दूसरी पक्ष की महिलाओं ने जूते चप्पलों से हमला बोल दिया। इसके बाद पुलिस को सख्ती कर भीड़ को हटा दिया। वार्ता में अभिषेक अग्रवाल ,हिमांशु चमोली, विनय कंडवाल, विजय बक्शी, दिनेश त्रिपाठी, महेंद्र भारती, पुरुषोत्तम डोभाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, सुबोध जिंदल, गगन नारंग,बोबी, गौरव मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।