नैनीताल की 101वीं लैंडोलिंग फुटबॉल प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज और आयरपाटा के खिलाड़ियों के बीच विवाद ने मचाया हंगामा
नैनीताल में डी एस ए 101 वीं लैंडोलिंग फुटबॉल टूर्नामेंट में फिर एक बार विवाद खड़ा हो गया। डिग्री कॉलेज और आयरपाटा खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ा। नैनीताल के डी एस ए मैदान में 101वीं लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमि फाइनल मैच में एकबार फिर शर्म सार करने वाला मामला सामने आया है। डीएसए मैदान में डिग्री कॉलेज और आयरपाटा के बीच सेमि फाइनल मैच खेला जा रहा था तभी हाफ टाइम के बाद दोनों टीमों के बीच फोल को लेकर धक्का मुक्की शुरू हो गई और उसके बाद दोनों टीमों के बीच लड़ाई हो गई। कुछ दिन पहले ही मैच खत्म होने के बाद एक टीम के खिलाड़ी ने रेफरी को घूंसा मार दिया, जिसके बाद मामला थाने पहुँच गया। ऐसे ही चलता रहा तो डी.एस.ए. मैदान खेल का मैदान नहीं बल्कि अखाड़े का मैदान बन कर रह जाएगा। डी एस ए पदाधिकारीयो को ऐसे माहौल के बीच पुलिस से बात कर फोर्स लगानी चाहिए, ताकि मैच के दौरान कभी भी खिलाड़ियों के बीच एक बड़ी घटना को रोका जा सके।