एटा में स्वतंत्रता दिवस पर हर जगह ध्वजारोहण, पुलिस कार्यालय और थानों में मनाया गया त्योहार
उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान का गायन हुआ। इसी कड़ी में पुलिस लाइन में भी झंडा फहराया गया। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि जो आनंद स्वच्छंद विचरण में होता है, वह पिंजरे में कभी नहीं मिल सकता। जिला मुख्यालय पर पुलिस कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन तक ध्वजारोहण किया गया। वहीं जिले के सभी थानों में थाना प्रभारियों ने बड़े ही धूमधाम के साथ तिरंगा फहराते हुए स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कहा कि देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों ने बड़े ही संघर्षों के बाद आजादी दिलाई है। इसको बनाए रखना और देशवासियों की सुरक्षा करना, तिरंगे की शान बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से एक स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षी को पिंजरे में कैद कर लिया जाता है तो वह घुट घुट कर जीने लगता है, उसी प्रकार से गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता।