राजपुर थाना क्षेत्र में वैन में मिले दो शव, महिला और पुरुष ने शराब के बाद सोने के दौरान दम तोड़ा

देहरादून राजपुर थाना इलाके में वैन में महिला पुरुष का मिला शव महिला का नाम महेश्वरी एवम् पुरुष का नाम है राजेश साहू 50 वर्ष का है पेशे से है टैक्सी चालक शव मिलने से सनसनी राजपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर दोनो शव को लिया कब्जे में दोनो कल दोपहर से पी रहे थे शराब गाड़ी बंद करके सो गए एसी था।

राजपुर थाना क्षेत्र के नागल वाली रोड पर गाड़ी में मिले है दोनो के शव पुलिस ने स्थानीय लोगो के बयान भी लिए है मृतकों के शव पर कोई चोट के निशान नहीं।

काठ बंगला के थे वाले थे दोनो मृतक गाड़ी में एसी की गैस तापमान को पुलिस मान रही है मौत का कारण घटना के विभिन्न पहलुओं की पुलिस कर रही है जांच।अत्यधिक शराब सेवन किया था दोनों ने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.