आज उत्तराखंड में खराब मौसम जारी, बागेश्वर में बारिश के लिए यलो अलर्ट

उत्तराखंड में आज भी माैसम खराब बना रहेगा। माैसम विभाग ने बागेश्वर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादनू , नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

यमुनोत्री हाईवे बंद

यमुनोत्री घाटी में रातभर मूसलाधार बारिश सुबह थमी। बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से बंद है।  जिसके कारण श्रद्धालुओं के वाहन भी जगह-जगह फंसे हुए हैं।

उधर फूलचट्टी जानकीचट्टी के बीच कृष्णा चट्टी के पास पांचवें दिन भी बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी। इससे जिसके चलते श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। टीम कृष्णा चट्टी के पास बड़े वाहनों के लिए सड़क बनाने में लगी हुई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.