ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी में उफान, बहने वाले लड़के की खोज में एसडीआरएफ ने तेजी से की कार्रवाई
ऋषिकेश में दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई। इस दौरान नदी किनारे खड़ा एक लड़का तेज बहाव में बह गया। उसके साथ उसकी बहन थी जो सुरक्षित है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लड़के की तलाश में जुटी है।
कई जिलों में बारिश का अलर्ट
माैसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में शाम को तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।