पिथौरागढ़ में बेमौसम बारिश से व्यापारियों के सामान की बर्बादी, पवन विहार में घुसा पानी
पिथौरागढ़। नगर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिला सहकारी बैंक के पास नाली बंद होने से पानी बैंक के अंदर घुस गया। इधर पुरानी बाजार से केमू स्टेशन की ओर जाने वाला रास्ता नाले में बदल लिया। कई दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों का सामान बर्बाद हो गया। नगर के पवन विहार काॅलोनी में कई घरों में पानी घुस गया।
मानसूनकाल शुरू होने से पहले की एक मूसलाधार बारिश में नगर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। कनालीछीना और रई में दो घरों में पानी घुस गया। शेराघाट-गणाई गंगोली, नैनीपातल-मड़मानले और थल-मुनस्यारी सड़क पर हरड़िया में मलबा आने से घंटों तक वाहन फंसे रहे।
बुधवार शाम चार बजे से नगर सहित कई अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के कारण बैंक रोड स्थित जिला सहकारी बैंक के प्रथम तल पर बने कार्यालयों में पानी घुस गया। अंदर कार्य कर रहे बैंक कर्मियों ने किसी तरह सामान को भीगने से बचाया। करीब डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से सहकारी बैंक के नीचे के सभी कमरों में पानी घुस गया और कार्यालय के तालाब सा बन गया। किसी तरह कुर्सियां और तख्ते निकालकर कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।
इधर पुरानी बाजार में बारिश का पानी कई दुकानों में पानी घुस गया। व्यापारी दुकान के अंदर पानी ना घुसे इसलिए प्लाई लगाकर पानी को रोकते रहे। लोगों का कहना है कि नगर में अधिकतर नालियां बंद चल रही हैं जिस कारण बारिश होने पर गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। बावजूद इसके नगर पालिका और लोनिवि नालियों का खोलने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।
लोगों ने बंद पड़ी नालियों को जल्द खोलने की मांग की है। इधर रई में रवि रामलाल के घर में बरसाती नाले का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। कनालीछीना में हरीश सिंह के घर में पानी घुसने से काफी सामान बर्बाद हो गया। रई पुल के पास जलभराव होने और मूसलाधार बारिश के कारण 200 मीटर से अधिक लंबा जाम लगा रहा जिस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
तीन घंटे तक थम गया जनजीवन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में करीब डेढ़ घंटा इतनी तेज बारिश हुई कि जो जहां था, वहीं रुक गया। सड़कों ने नालों का रूप ले लिया। तेज बारिश के कारण कई दुकानदारों को शटर गिराने पड़े। बारिश के कारण बाजार में खरीदारी के लिए आए लाेग फंसे रहे। बारिश इतनी तेज थी कि छातों ने भी काम नहीं किया। इस दौरान रुक रुककर ओलावृष्टि भी होती रही। लगभग तीन घंटे तक जनजीवन थम सा गया। शाम छह बजे बाद धूप निकल आई। संवाद
थल-सल्मोड़ा सड़क भौड़ी के पास बंद
पिथौरागढ़। भारी बारिश के कारण थल-सल्मोड़ा सड़क भौड़ी के पास बंद हो गई जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिथौरागढ़ से थल और थल से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे सैकड़ों वाहन फंसे रहे। संवाद
हरड़ियां और फल्याटी में आया मलबा
नाचनी। भारी बारिश से थल मुनस्यारी सड़क नाचनी के फल्याटी और हरड़िया के नया बस्ती में शाम तीन बजे बंद हो गई। लगातार हो रही बारिश से लोनिवि को सड़क खोलने में दिक्कतें आने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बड़ी संख्या में वाहन देर शाम तक फंसे रहे। संवाद
मड़मानले मार्ग पर फंसी एंबुलेंस
पिथौरागढ़। नैनीपातल-मड़मानले मोटर मार्ग पर मड़ के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया। इसके चलते एक कार मलबे में फंस गई। इसके अलावा मरीज को अस्पताल छोड़कर मड़मानले लौट रही 108 एंबुलेंस भी रास्ते में फंसी रही। मलबा हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई जेसीबी नहीं भेजे जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संवाद
गणाई गंगोली के सिमलता में में वाहन पर गिरा पेड़
गणाई गंगोली। गणाई गंगोली के सिमलता में मूसलाधार बारिश के दौरान एक पेड़ वाहन पर गिर गया। पेड़ के वाहन के अगले हिस्से पर गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन इस कारण सड़क बंद हो गई। लोगों ने पेड़ को काटकर यातायात सुचारु किया। इसके अलावा गणाई गंगोली मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर बरसाती नालों के साथ मलबा सड़कों पर आ गया। इसके चलते वाहन घंटों तक फंसे रहे। कॉज-वे वाले स्थानों पर लोगों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ी। संवाद
पिथौरागढ़ में मंगलवार को हुई बारिश का विवरण मिमी में
पिथौरागढ़ – 17.4
गंगोलीहाट – 15.00
कनालीछीना – 13.00
थल – 9.2
तेजम – 5.00
डीडीहाट – 1.4