मुख्यमंत्री धामी ने सुशील शिंदे के बयान पर दिया जवाब, कहा कश्मीर में हालात का अंतर समझ में आ गया

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार शिंदे के बयान से ही  आप कश्मीर में तब और अब के हालात में अंतर कर सकते हैं।

सीएम धामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर जाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि कश्मीर में शांति है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पर सीएम धामी ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने देखा है कि राज्य को आतंकवाद में किसने धकेला और आज क्या हालात हैं। कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात कर रही है, क्योंकि उनका नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.