एक लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत, बोनस और महंगाई भत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू

देहरादून। प्रदेश के एक लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते में वृद्धि के रूप में राहत मिल सकती है। वित्त विभाग ने इस संबंध में पत्रावली को उच्च अनुमोदन के लिए बढ़ा दिया है। बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में भी इस संबंध में प्रस्ताव रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गत 18 अक्टूबर को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की थी। प्रतिनिधिमंडल ने दीपावली पर्व पर महंगाई भत्ते को बढ़ाने और बोनस भुगतान की मांग की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.